नमो एेप पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर डेटा लीक मामले में निशाना साधा है| ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा है कि मोदी का नमो एेप गुपचुप ढंग से आडियो, वीडियो व आपके फ्रेंड व फैमिली का कांटेक्ट रिकार्ड करता है और यहां तक की जीपीएस के माध्यम से आपका लोकेशन पता करता है| वह बिग बॉस की तरह हैं जो आपकी जासूसी करना पसंद करता है| राहुल गांधी का यह ट्वीट बीजेपी आइटी सेल के चीफ अमित मालवीय के ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस व राहुल गांधी पर डेटा चोरी के लिए जवाबी हमला बोला था|

कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए लिखा है कि ये क्या राहुल गांधी जी, लगता है कि आप जो कहते हैं उसके विपरीत आपकी टीम काम करती है| नमो एप को डिलीट करने के बजाए उन्होंने कांग्रेस एप को डिलीट कर दिया है|' स्मृति ने कहा, ‘‘अब जब हम प्रौद्योगिकी की बात कर रहे हैं तो क्या आप जवाब देंगे राहुल गांधी जी कि कांग्रेस डाटा सिंगापुर के सर्वरों में क्यों भेजती है जिसे कोई भी टॉम, डिक या एनालिटिका हासिल कर सकता है|' उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि एप पर सामान्य रूप से मांगी गयी  अनुमति का मतलब जासूसी नहीं होता|' केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आदरणीय राहुल गांधी जी नमो एप का धन्यवाद जो आपको कम से कम एनसीसी के बारे में पता चला|'

फेसबुक व कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा यूजर्स के डेटा लीक किये जाने पर मचे हंगामे के बीच भारत में दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी है| अब यह जुबानी जंग निजी एेप व वेबसाइट तक पहुंच गयी है| रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वे अपने  एेप  के जरिये देश में उसके यूजर्स का डेटा अमेरिकी कंपनियों को लीक कर रहे हैं| अाज सुबह राहुल गांधी के इस वार पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है| भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है - हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है| मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं| जब आप हमारे अाधिकारिक  एेप पर लाॅग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं| दरअसल, कल राहुल गांधी ने ऐसा ही ट्वीट कर लिखा था कि मोदी अमेरिका में अपने दोस्तों को डेटा दे रहे हैं|


Create Account



Log In Your Account