बाबा रामदेव ने कहा : आतंकवादी नहीं राष्ट्रवादी महिला हैं भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब योग गुरु रामदेव भी आ गए हैं| भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में सामने आए योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा कि महज संदेह के आधार पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नौ सालों तक गिरफ्तार कर जेल के अंदर आतंकवादी की तरह प्रताड़ित किया जाता रहा|| पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नॉमिनेशन के मौके पर योग गुरु पटना में उपस्थित थे|

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि सिर्फ संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर नौ सालों तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गयी जो गुनाह की पराकाष्ठा थी| जेल में रहने के दौरान उन्हें जिस तनाव से गुजरना पड़ा उससे वह शारीरिक रूप से कमजोर और कैंसर से प्रभावित हो गईं| वह आतंकवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी महिला हैं|” 

योग गुरु ने कहा कि आम तौर पर वह नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नेताओं के साथ नहीं रहते लेकिन प्रसाद के लिये वह आए हैं क्योंकि उन्हें वह पाटलिपुत्र के लिये मंगलकारी मानते हैं जैसे नरेंद्र मोदी देश के लिये हैं|


Create Account



Log In Your Account