ओडिशा में 'फैनी' चक्रवात का कहर, बिहार के कई जिले भी प्रभावित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • ओडिशा तट से टकराया चक्रवात फैनी
  • स्वास्थ्य और सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द, कई जगह रेड अलर्ट
  • 24 घंटों तक भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, 4000 राहत शिविर बनाए गए
  • पीएम मोदी ने की राहत और बचाव कार्य की समीक्षा
  • 1999 में आए सुपर साइक्लोन में गई थी 10 हजार लोगों की जान

चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा के तटीय इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फानी तूफान  ने 8 से 10 बजे के भीतर पुरी तट को पार किया. उस समय फानी तूफान की स्पीड 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच थी. उन्‍होंने इसकी रफ्तार 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका भी जताई. तूफान के कारण ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 11 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. लोगों को शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. 

फानी तूफान का असर उत्‍तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को भी मिल रहा है. पूर्वांचल के जिलों में मौसम खराब होने की खबर है. चंदौली जिले में चक्रवात से चार लोगों के मरने की खबर है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है. ओडीशा के भुवनेश्‍वर में चल रही तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं:

चक्रवात से बिहार के कई जिले भी प्रभावित 

पूर्वी बिहार के कई इलाकों में फानी साइक्लाेन के असर के चलते अगले 36 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। सिवान जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी अलर्ट के अनुसार पटना, भागलपुर, लखीसराय तथा सीमांचल में मौसम बदलेगा। कई जिलों में तेज हवा और बारिश की आशंका है। पूर्वी बिहार में भारी बारिश हो सकती है। फानी तूफान का असर पांच मई तक रहेगा। बिहार के कई जिलों में बदलेगा मौसम, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में होगा बदलाव, सारण, बक्सर, भोजपुर में अगले 3 घंटों में बदलाव, 40-50 किमी हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है। वही बक्सर जिले के कई इलाको में भी तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई|


Create Account



Log In Your Account