कांग्रेस के 'सर्जिकल स्ट्राइक' के दावे पर PM मोदी ने उठाया सवाल, कहा- ये कैसी स्ट्राइक थी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

राजस्थान के सीकर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब यह साबित करने में जुटी है कि उसकी सरकारों के द्वारा एयर स्ट्राइक पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब 'मी टू - मी टू कर रही है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि ''ये कैसी स्ट्राइक थी, जिसके बारे में आतंकियों, स्ट्राइक करने वालों, पाकिस्तान और देश की जनता को कुछ पता नहीं है| उन्होंने कहा, ''एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की। मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे।"

PM मोदी ने कहा कि ''चुनाव के चार चरण बीतते-बीतते चार महीने में ही कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या जो पहले तीन थी कल उनके एक बड़े नेता ने छह कर दी। शायद चुनाव पूरा होते-होते उनके गली मोहल्ले वाले कह देंगे अरे हम तो हर दिन स्ट्राइक करते थे। झूठ बोलने में क्या जाता है। 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो उसके बाद कांग्रेस कहेगी हमने छह नहीं 600 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी।"

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है। जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभी गई नहीं। ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है। यानी कांग्रेस आई, महंगाई लाई।" उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही। लेकिन भाजपा के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है। विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं।"

मोदी ने कहा, ''23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो जो पानी आज पाकिस्तान जा रहा है वह पानी हिंदुस्तान के खेतों में जाएगा।" मोदी ने कहा, ''याद कीजिए कांग्रेस के एक नेता ने सेना को गली का गुंडा कहा, कांग्रेस के और नेता वायुसेना को झूठा कहते हैं और जब हमारे सपूत जान हथेली में रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि आतंकियों की लाश कहां हैं।" उन्होंने कहा, ''एक तरफ हम सभी राष्ट्र रक्षा के लिए सबको जोड़ने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्र रक्षा करने वालों का हर मौके अपमान करती है।" 

 


Create Account



Log In Your Account