Sunday, 15 December 2024, 3:36:59 am

तीन बदसूरत बच्चे पैदा करने के लिए पति ने पत्नी को दिया तलाक

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

क्या कोई आदमी ऐसा भी कर सकता है? अगर किसी पिता के अपने ही बच्चे कुरूप निकल जाएं तो वो उनसे तंग आकर पत्नी को तलाक कैसे दे सकता है? फ्यूचर ऑफ दुबई के मुताबिक ऐसा हुआ है। चीन के उत्तरी हिस्से में रहने वाले जियांग फेंग ने सालों पहले एक औरत से शादी की थी। तब वो उसे बेहद प्यार करता था। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ बच्चे पैदा करने के भी ‌हसीन सपने देखे। उसके बच्चे भी पैदा हुए। दो लड़के और एक छोटी लड़की। पर, कई कोशिशों के बाद भी जेंग अपने तीनों बच्चों से खुश नहीं हो पाया। उसे हमेशा लगता रहा था कि उसके उसके बच्चे बहुत ही कुरूप हैं।


Create Account



Log In Your Account