पटना जून 2018 :- विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2017-18 में पटना के छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया ।ओलंपियाड परीक्षा 2017-2018 में तीस देशो के 1400 शहरो से 45000 स्कूलों के लाखो छात्र शामिल हुए । पटना से 51351 छात्रों ने इस ओलिंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया । पटना के ज्ञान निकेतन दानापुरकैंट के कक्षा 11 के छात्र आशुतोष, प्रणव ,अनुराग और प्रांजल सिंह ने नेशनल साइबरओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक दो हासिल किया। अवार्ड के तौर पर छात्रों को सिल्वर मैडल और पचीसपचीस हज़ार की नकद राशि इनाम से नवाज़ा गया ।
विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंसओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा ओलंपियाड के विजेता छात्र छात्राओं को राजधानी दिल्ली में लोधी रोड स्थित इंडियन हैबिटैट सेंटर में एक समारोह में सम्मानित किया गया। ओलिंपियाड परीक्षा में भारत के इलावा अन्य देशों के छात्रों ने भी भाग लिया जिसमें सिंगापूर, दुबई, यूऐइ, मलेशिया और जापान के छात्र शामिल थे।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 60 छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि और गोल्ड मैडल , इंटरनेशनल दो हासिल करने वाले 60 छात्रों को 25 - 25 हज़ार की राशि और सिल्वर मैडल और इंटरनेशनल तीन हासिल करने वाले 60 छात्रों को 10-10 हज़ार की राशि और ब्रॉन्ज़ मैडल से सम्मानित किया गया । छात्रों के इलावा 30 देशों से शीर्ष 25 प्रिंसिपल और शीर्ष 50 शिक्षकों जिनके छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन किया उनको भी नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
वर्ष 2017 - 2018 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने छह ओलिंपियाड का आयोजन किया जिसमें शामिल है - नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड ।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीजओलंपियाड में टॉप तीन इंटरनेशनल रैंक हासिल करने वाले ग्यारवी और बाहरवीं के छात्रों को भी सम्मानित किया गया । साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड ब्रिटिश कौंसिल और इंटरनेशनल कंपनी सेक्ट्री ओलिंपियाड इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया भारत सरकार सहयोग से आयोजित करता है .
इस मौके पर केंद्रीय विधि और न्याय; कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री पी.पी. चौधरी मुख्य अतिथि, प्रोफेसरवाई एस राजन, गणमान्य प्रोफेसर इसरो पूर्व अध्यक्ष एनआईटी मणिपुर, माइकलकिंग डायरेक्टर एक्समिनेशन ब्रिटिश कौंसिल और इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया के प्रेजिडेंट मार्कण्ड लेले विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
इस मौके पर श्री पी पी चौधरी ने छात्रों और शिक्षाविदों की उत्कृष्टता की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया उन्होंने कहा की छात्र अपने जीवन में बड़ा करने की कल्पना करे, कल्पनाओ को वास्तविकहोने में समय नहीं लगता अगर उस कल्पना को साकार करने का जज़्बा हो, उन्होंने कहा की केवल मनुष्य में सोचने की शक्ति है, छात्रों की सोच से ही भविष्य का भारत तैयार होगा।
एसओएफ के संस्थापक और निदेशक श्री महाबीर सिंह ने बताया कि 2017-18 के दौरान 30 देशों के 1400 शहरों से 45000 ने छह एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया और लाखों छात्र उन में उपस्थित हुए। राज्य स्तर शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए 5850 स्कूलों के लगभग 55000 छात्रों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, 8,00,000 से अधिक छात्रों को अपने स्कूलों में शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए "उत्कृष्टता पदक" से सम्मानित किया गया है। 1500 प्रिंसिपलों और शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए भी करने के लिए सम्मानित किया गया।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) बीते 21 वर्षों से ये परीक्षा आयोजित कर रहा है। एसओएफ आविष्कारिक गतिविधियों और सूचना तकनीक के उपयोग से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास कर रहा है और पूरे विश्व में उपयोग में लाई जा रही लर्निंगप्रोसेस को स्टूडेंट्स तक पहुंचा रहा है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन छह ओलिंपियाड का आयोजन करता करता है - जिसमें शामिल है - नेशनल साइंसओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेजओलंपियाड और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीजओलंपियाड ।