पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने पर अड़े हैं। तेजप्रताप ने मीडिया से कहा कि मैं अपने फैसले पर टिका हूं। मैंने तलाक की अर्जी वापस नहीं ली है। मैंने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया था। अब अपने फैसले से पीछे हटने वाला नहीं हूं। तेजप्रताप का केस लड़ने के लिए दिल्ली से वकील अमित खेमका पटना पहुंचे थे।
तेज प्रताप के केस को लेकर कोर्ट रूम को खाली करा दिया गया। जिसके बाद बंद कमरे में केस की सुनवाई हुई। सुनवाई में फैसला हुआ कि पक्ष रखने के लिए ऐश्वर्या को नोटिस भेजा जाए। इस केस की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2019 को होगी। प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई।
तेज प्रताप ने 2 नवंबर को कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक को लेकर अर्जी दायर की थी। जिसके बाद जमकर सुर्खियों में रहे। अर्जी देने के 4 दिन बाद 6 नवंबर को तेज प्रताप रांची में पिता से मुलाकात करने के बाद बोधगया तक आए और सुरक्षाकर्मियों को बिना बताये होटल से सीधे वाराणसी पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद वहां से मथुरा पहुंचे| इस दौरान घर और ससुराल के लोग उनको समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन अबतक हर कोशिश नाकाम रही है।
स्थानीय दीवानी अदालत में तेजप्रताप की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया था कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-ए के तहत तलाक मांगा गया है| इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एक तरफा तरीके से तलाक मांग सकता है| शर्मा ने कहा था, ‘‘मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता| मुझे मेरे मुवक्किल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच सामंजस्य नहीं है और इसलिए वे तलाक चाहते हैं|''
बताते चले कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अजीब हरकतों के कारण हमेशा से चर्चा में रहे हैं| मई महीने में उनकी अपनी पत्नी के साथ साइकिल पर पोज देने वाली तस्वीर वायरल हुई थी| बाद में तेज प्रताप की साइकिल वाली एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे साइकिल से गिरे हुए दिखे| तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर एक साइकिल रैली के दौरान अचानक बीच सड़क पर गिर गए थे| इस घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया था| उसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया|