पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में सर्दी की सितम तथा घने कोहरे के कारण ठंड से बढ़ी ठिठुरन से जूझ रहे गरीब, असहाय एवं लाचार लोगों को राहत प्रदान करने के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया| इस कम्बल वितरण समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार पाखी हेगड़े के साथ ही पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन से जुड़े लोगों ने नई पहल की खूंटी ,आर्य कुमार रोड, राजेन्द्र नगर में जरुरतमंदों के बीच करीब 200 कम्बल और ऊनी जैकेट वितरित किया|
भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है|
वही इस मौके पर समति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि सदस्यों द्वारा एक दिन पहले कूपन का वितरण राजधानी पटना की गलियों, चौराहों एवं सड़कों पर घूम घूम कर गरीब-गुरबों के बीच किया गया। हमारा मकसद था कि जाड़े की सर्दीली हवाओं से हम जरूरतमंदों को कुछ राहत दे सकें और सही हकदार का ही चयन हों| उन्होंने कहा कि जो सम्पन्न और आर्थिक रूप से सशक्त लोग हैं वे ठंड से खुद का बचाव कई प्रकार से करने में सक्षम हैं| लेकिन जो गरीब, बेघर और असहाय हैं वे मौसम की थपेड़ों से जूझने के लिए विवश होते हैं| ऐसे में हम सभी का यह परम दायित्व है कि जरुरतमंदों की हर संभव सहायता करें| नीना मोटानी ने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी पहल से बेघर एवं बेसहारा लोगों को काफी राहत मिलती है जो दूसरों पर ही पूरी तरह से आश्रित होते हैं|
प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्रवण कुमार ने कहा कि गरीबों के प्रति सच्ची सेवा ही मानवता का परिचायक है जिसको ध्यान में रखते हुए पटना मारवाड़ी महिला समिति, नई पहल की खूंटी एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा इस प्रकार का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम एवं हेल्थ कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा|
सचिव सुमिता छावछरिया ने बताया कि हमारी समिति द्वारा 100 ऊनी जैकेट और 300 से ज्यादा कम्बल जरूरतमंदों के बीच बांटे गए और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन चूरा ग़ुड बांटने का कार्यक्रम निर्धारित है।
पटना मारवाड़ी महिला समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने बताया कि समिति की सभी महिलाओं के सहयोग से ही यह कार्य सम्पन्न हो पाया है। बुद्ध मूर्ति के पास स्थित ब्लाइंड स्कूल में स्वेटर बांटने का हमारा अगला कार्यक्रम है।
समिति की संस्थापिका सुशीला मोहनका ने बताया कि मारवाड़ी महिला समिति हमेशा से लोक कल्याण के लिए काम करती आ रही है।
इस अवसर पर बिनोद तोदी, बिमल जालान, गणेश खेतरिवाल, सुषमा गुटगुटिया, शोभा खेतान, लता गुप्ता, इंदु रुंगटा, राधा रानी ग्रुप, लता अग्रवाल, शकुंतला, अंजनी सुरेका, शम्भू अग्रवाल, रूप किशोर अग्रवाल, कैलाश चंद्र जैन, राजेन्द्र गुटगुटिया, गणेश खेमका, दया अग्रवाल, केसरी अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, प्रभा लाल सहित पटना मारवाड़ी महिला समिति, नई पहल की खूंटी एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन से संबंधित अन्य लोग उपस्थित थें|