Saturday, 28 December 2024, 8:20:05 am

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन,माइक्रोमैक्स यू यूरेका

रिपोर्ट: साभारः

माइक्रोमैक्स और साइनोजन ने मिलकर यू ब्रैंड के तहत भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन यूरेका (YUREKA) उतारा है। अमेजन पर 8,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यू यूरेका कस्टम ‌बिल्ट साइनोजन (Cyanogen) ओएस पर आधारित है। यह डुअल माइक्रो सिम (4G+3G) सपोर्ट के साथ है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यूरेका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्न मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित Sony Exmor CMOS sensor वाला 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2500एमएएच की है।


Create Account



Log In Your Account