Thursday, 19 December 2024, 2:55:14 am

एक ही तरह के लिबास में साथ दिखे अमिताभ और मोदी

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात की वजह क्या् हो सकती है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. लेकिन एक ही तरह के लिबास में मोदी और अमिताभ बच्चनन को साथ बैठकर मुलाकात करने की वजह जरूर कुछ खास ही होगी. सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे के उपर एक रंग का शॅाल ओढ़े हुए प्रधानमंत्री और सुपरस्टा र अमिताभ बच्चजन साथ में ऐसे नजर आ रहे हैं जैसे उनकी बातचीत के लिए ऐसा ड्रेस कोड पहले से तय किया गया हो. खैर बात जो भी हो लेकिन देश के इन दो मशहूर पर्शनालिटी का साथ मिलकर बातें करना ही अहम बात है. ज्ञात हो कि हाल ही में अमिताभ को कर्लस द्वारा आयोजित सैंसुई कलर्स स्टारडम अवार्ड में इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है. वैसे तो बच्चरन फैमिली में अभी पुरस्काारों की भरमार लगी हुई है. पिछले ही हफ्ते बच्चन बहू ऐश्व र्या राय बच्च्न को लंदन में आयोजित मिसवर्ल्डै प्रतियोगिता 2014 में सम्मारनित किया गया था. इस मौके पर ऐश के साथ उनके पति अभिषेक और उनकी बेटी आराध्याा भी उपस्थित थीं. वहीं एक अन्यक इवेंट में अभिषेक बच्चिन को उनकी फिल्मै 'हैप्पीफ न्यूं ईयर' के लिए मोस्टन इंटरटेनिंग एक्टभर इन कॉमेडी के खिताब से नवाजा गया था. खास बात यह है कि इस पुरस्काेर बेटे अभिषेक ने पापा अमिताभ के साथ शेयर किया था. इसी कैटेगरी में अमिताभ को भी उनकी फिल्मे 'भूतनाथ रिटर्न्स4' के लिए सम्मानित किया गया था. अमिताभ ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के माध्य म से इसकी खुशी जतायी थी.


Create Account



Log In Your Account