भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की तारीफ कर अपनी ही पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने दिल्ली में किरण बेदी को मुखयमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की भी आलोचना की है। सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में किरण बेदी के बजाय हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता तो बेहतर होता। गौरतलब है कि दिल्ली में किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष का है। सिन्हा के बयान को मोदी और शाह फैसले के खिलाफ उठा विरोध का पहला सुर माना जा रहा है। वैसे दिल्ली की स्थानीय इकाई किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाऐ जाने का अंदरखाने में विरोध करती रही है, लेकिन आलाकमान के फैसले के विरुद्घ उन्होंने कभी आवाज नहीं उठाई। दिल्ली चुनावों में हार का जिम्मा किसका होगा? सिन्हा से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी मैच में जीत भी कप्तान की होती है और हार भी कप्तान की।