Friday, 17 January 2025, 9:49:14 pm

कैप्‍टन कूल का खुलासा, भारतीय ड्रेसिंग रूम में थोड़ी अशांति

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

ब्रिसबेन। ब्रिसबेन में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तापन महेंद्र सिंह धोनी ने नया खुलासा किया है। उन्होंेने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में थोड़ी अशांति फैली है। धोनी ने कहा कि टीम में संवाद की कमी रह गई, जिसके कारण मैच के चौथे ही दिन भारत को इतनी बड़ी हार झेलना पड़ी। भारतीय टीम दूसरे टेस्टा की दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर हो गई। इससे उसने ऑस्ट्रेालिया के सामने 128 रन का मामूली लक्ष्य रखा। जिसका नतीजा उसे चार विकेट से हार झेलकर मिला। ड्रेसिंग रूम के अंदर का यह ड्रामा शिखर धवन की चोट से शुरू हुआ। धवन को अभ्याषस के दौरान कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो शुरुआत में बल्लेवबाजी करने के लिए उपलब्धक नहीं हुए। धवन की जगह बल्ले बाजी की बागडोर विराट कोहली को संभालना थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मैच शुरू होने से करीब सात मिनट पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी दी। मैच खत्मन होने के बाद धोनी ने कहा कि दिन का पहला सत्र हमारे लिए बेहद खराब रहा। हमारे ड्रेसिंग रूम में विराट और शिखर में से पहले किसे बल्ले बाजी करना है को लेकर संवाद की कमी रह गई। हम उस परिस्थिति को संभाल नहीं सके। धोनी ने कहा कि नेट्स पर हम लोग बल्लेथबाजी का अभ्यांस कर रहे थे, अभ्याेस पिच ही हालत अच्छीा नहीं थी, जिसमें शिखर को चोट आ गई। उन्होंपने बताया कि धवन ने चोट के समय कुछ ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी जिससे लगे कि वह बल्लेआबाजी के लिए नहीं उतरेगा। मेजबान टीम के हाथों चौथे ही दिन मिली करारी हार के बाद सफाई देने के लिए धोनी के पास शब्दों की कमी थी। इससे बचकर उन्हों ने विरोधी टीम के खिलाडि़यों की तारीफ करना शुरू कर दिया। धोनी ने कहा कि मिचेल जॉनसन ने बढि़यां बल्ले बाजी की। उन्होंवने कहा- आप जब नई गेंद के पास आकर खेलना शुरू कर देते हो तो गेंद नरम पड़ने लग जाती है और गेंदबाज थकने लग जाता है। जॉनसन ने अपने शॉट खेलना जारी रखे और उन्हेंह थोड़ा भाग्यह का साथ भी मिला। फील्ड रों के पक्ष में कुछ भी नहीं आ रहा था और वो स्को र करने में कामयाब हो रहे थे। धोनी ने कहा कि यह हमारे लिए ऐसा दिन था जब हमारे पक्ष में कुछ भी नहीं हो रहा हो। एक के बाद एक हार के बावजूद धोनी ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्टं है। उन्होंनने कहा- हम जैसा खेले उससे मैं खुश हूं। हमारे पास कम विकल्पट थे, लेकिन मैं गेंदबाजों के लय में लौटने से खुश हूं। हमने पांच गेंदबाज और एक अतिरिक्ती बल्लेंबाज को आजमाया, लेकिन किसी ने मौके का फायदा नहीं उठाया। मगर यह एक प्रतिभाशाली और आत्मय विश्वालस से लबरेज टीम है।


Create Account



Log In Your Account