Wednesday, 15 January 2025, 6:49:07 pm

क्या डकडकगो पछाड़ेगा गूगल को, जानिए क्या है डकडकगो

रिपोर्ट: साभारः

वेब पर कुछ भी सर्च करने के लिए अब तक आप सिर्फ गूगल का इस्तेमाल करते आए हैं। गूगल को कड़ी टक्कर देने के लिए अब सर्च इंजन 'DuckDuckGo' भी दौड़ में शामिल हो गया है। दरअसल, गूगल पर आप जो भी सर्च करते हैं, उसकी मॉनीटरिंग भी गूगल करता है। लेकिन डकडकगो उपयोगकर्ताओं से संबंधित जानकारियों को एकत्रित नहीं करता। यह सर्च इंजन यूरोप में काफी लोकप्रिय है। डकडकगो किसी भी तरह के व्यक्तिगत इन्‍फॉर्मेशन को न कलेक्ट करता है और न ही शेयर करता है। इस सर्च इंजन पर आप जिस क्षेत्र से भी संबंधित जानकारी चाहते हैं, यह उससे संबंधित हर तरह की जानकारियों के साथ-साथ इमेज आदि के भी क्विक-लिंक उपलब्ध करा देता है। फेसबुक चैटिंग करने वालों के लिए खुशखबरी, खास है यह नया फीचर इसके अलावा स्पेशल फीचर 'बैंग्स' के तहत आप कोई भी स्पेसिफिक साइट सर्च कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि बर्गर में कितनी कैलोरी होती है या ′पासवर्ड 12 स्ट्रॉन्ग′ टाइप करते हैं, तो यह 12 कैरेक्टर वाला स्ट्रॉन्ग पासवर्ड भी जनरेट कर देगा।


Create Account



Log In Your Account