Thursday, 23 January 2025, 2:39:39 am

हिंदू नहीं बचेंगे तो कोई दल नहीं बचेगा : तोगडि़या

रिपोर्ट: साभारः

सभा में विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने धर्मांतरण के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के रवैये पर सवाल उठाया। उनका सवाल था कि मुलायम सिंह यादव धर्मातरण का विरोध कर रहे या हिंदुओं का। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं के बिना कोई शासन नहीं कर सकता है। हिंदू नहीं बचेंगे तो माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस भी नहीं बचेगी। जन्म से सभी हिंदू: वासुदेवाचार्य वृंदावन। बद्रिका आश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद महाराज ने 'घर वापसी' के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि जन्म से सभी हिंदू होते हैं। वृंदावन के फोगला आश्रम में शनिवार को संत सम्मेलन में आए शंकराचार्य ने पत्रकारों से कहा कि अपने ही देश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाने के लिये जो लोग साजिश रचते हैं, वे राजनीतिक दलों को नजर नहीं आते। उन्हें यह भी नहीं पता कि मूल में सभी हिंदू हैं, बाद में उनको अलग-अलग धर्म का चोला पहनाया जाता है। अयोध्या पर कोर्ट का निर्णय मान्य: बल्लभाचार्य जगदगुरु बल्लभाचार्य बल्लभ राय महाराज (सूरत पीठ) ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक न्यायालय का कोई आदेश नहीं आ जाता, मंदिर निर्माण के मामले में सभी को शांत रहना चाहिए। बल्लभाचार्य ने कहा कि देश के अनेक हिस्सों में अपना धर्म बदलने के लिए हिंदू बहलाए-फुसलाए जाते हैं। इस पर देश के सभी राजनीतिक दलों को विचार करने की जरूरत है। गंगा-यमुना में बढ़ते प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा कि नासिक में गोदावरी नदी की भी यही स्थिति है।


Create Account



Log In Your Account