ब्रिस्बेन। सिडनी के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गाबा स्टेडियम के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को सिडनी के एक कैफे में एक बंदूकधारी हमलावर ने 17 घंटों तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बंदी बनाए रखा था और अंत में पुलिस ने अंदर घुसकर उस आतंकी को मार गिराया था जिस दौरान तीन लोगों की मौत भी हो गई। इसी घटना को नजर में रखते हुए मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम और ब्रिस्बेन टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्वींसलैंड के स्टेट प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने बताया कि सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और क्रिकेट फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। न्यूमैन के मुताबिक गाबा स्टेडियम के करीब, उसके आसपास की सड़कों और क्वींसलैंड की अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।