तनाव कम करने के लिए भारत-PAK की सेना के बीच बातचीत जरूरी: US

रिपोर्ट: ramesh pandey

वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से बॉर्डर पर तनाव खत्म करने को कहा है। साथ ही ये अपील भी की है कि दोनों देशों की मिलिट्री को बातचीत रास्ते खुले रखने चाहिए ताकि इलाके में शांति बरकरार रखी जा सके। बता दें कि भारत ने 28-29 सितंबर की दरमियानी रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें 38 आतंकी और 2 पाक आर्मी के जवान मारे गए थे। इससे पहले सीमापार से आतंकियों ने उड़ी के आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। ये बोलीं विदेश विभाग की स्पोक्सपर्सन... - अमेरिका की विदेश विभाग की स्पोक्सपर्सन एलिजाबेथ ट्रूडो के मुताबिक, \"हम दोनों देशों से शांति बनाए रखने और गतिरोध खत्म करने की अपील करते हैं।\" - \"दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए जरूरी है कि वहां की मिलिट्री आपस में बात करें।\" - \"अमेरिका चाहता है कि क्षेत्र में स्टेबिलिटी और सिक्युरिटी के लिए भारत-पाक के नेता बात करें। किसी भी खास इलाके में तनाव या जंग के हालात पर हमारी नजर है।\" - हालांकि ट्रूडो ने एलओसी के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए। - ट्रूडो ने कहा, \"मैं ऐसी घटनाओं के बारे में बात नहीं करने जा रही।\" और क्या बोलीं ट्रूडो? - \"हम भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में मजबूती चाहते हैं। हालांकि इससे हमारे कश्मीर पर रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।\" - \"दोनों देशों के बीच तनाव उनके बीच बातचीत से ही कम हो सकता है।\" - बता दें कि कश्मीर को अमेरिका दो देशों के बीच का मुद्दा मानता है। भारत-पाकिस्तान के बीच क्यों है तनाव? - 18 सितंबर को सीमापार से आए 4 आतंकियों ने कश्मीर के उड़ी में आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। इसमें 19 जवान शहीद हो गए। - मोदी ने कहा था, \"उड़ी के दोषियों को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा।\" - 21 सितंबर को यूएन जनरल असेंबली में 19 मिनट की स्पीच में नवाज 8 मिनट कश्मीर पर बोले लेकिन उड़ी का जिक्र भी नहीं किया। नवाज ने जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी पर ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन का आरोप लगाया। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को यंग लीडर बताते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में जारी कर्फ्यू और सिक्युरिटी फोर्सेस की हिंसा को रोकना चाहिए। - 26 सितंबर को यूएन जनरल असेंबली में सुषमा ने पाक से कहा, \"जिनके घर शीशे को होते हैं, उन्हें दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। पाकिस्तान को बलूचिस्तान में देखना चाहिए कि वह वहां क्या रहा है।\" - 28-29 सितंबर को भारत ने पैराकमांडो ने एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसमें 38 आतंकी मारे गए। - इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी जारी है।


Create Account



Log In Your Account