प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से नेपाल के बारा जिले के अमलेखगंज में नवनिर्मित पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन किया| गौरतलब है कि मोतिहारी से नेपाल के अमलेखगंज तक 69 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी गयी है जिसके बाद नेपाल को 1.3 एमएमटीपीए पेट्रोलियम पदार्थ निर्यात किया जा सकेगा| पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन के आरंभ होने से भारत के सीमावर्ती इलाके में रहनेवाले लोग सुरक्षित होंगे| इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से भारत के साथ ही नेपाल के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा|
इस अवसर पर PM मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल की संयुक्त कोशिशों से द्विपक्षीय परियोजना (मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन) के उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है| पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच उच्चस्तरीय राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व नजदीकी आयी है| हम नियमित संपर्क में रहे हैं| नेपाल की प्राथमिकताओं के अनुसार उसके विकास में सहयोग के लिए भारत के प्रतिबद्धता को मैं फिर दोहराना चाहता हूं| उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नये क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नये अवसरों का लाभ उठाया है| हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो|
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही कई अन्य उपक्रम के परिणाम आज सामने है| पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी वीरगंज का उद्घाटन किया था| यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है| जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है| इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है| मुझे खुशी है कि हम अपने सहयोग के कारण सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं| मुझे उम्मीद है कि हम अपनी भागीदारी को और व्यापक बनाने तथा विविध क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और गहरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे|