Sunday, 12 January 2025, 9:05:44 am

कैरियर प्वाइंट ने एक बार फिर पूरे देश में जेईई मेन्स की परीक्षा में दिया शानदार रिजल्ट

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • कैरियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच ने जेईई मेन्स की परीक्षा में एक बार  फिर लहराया परचम|
  • राजेश कुमार, अभिनव कुमार और उत्कर्ष आनंद आगामी 20 मई को होने वाले जेईई एडवांस की परीक्षा में होंगे शामिल|

 

कैरियर प्वाइंट ने एक बार फिर पूरे देश में जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार रिजल्ट दिया है। यहां के छात्रों ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कैरियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच ने भी अपने पहले साल में ही बेहतर रिजल्ट देकर अंग वासियों के दिलों में जगह बनायी है। संस्थान के टारगेट बैच से इस साल तीन छात्रों ने मेन्स में सफलता हासिल की है।

तीनों छात्रों के नाम राजेश कुमार, अभिनव कुमार और उत्कर्ष आनंद हैं। ये सभी छात्र अब आगामी 20 मई को होने वाले जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार एवं सेंटर हेड रविकांत घोष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भागलपुर समेत पूरे पूर्व बिहार के लिए सबसे जाना माना यह सेंटर छात्रों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। यहां की फैकल्टी और स्टडी मैटेरियल सबसे बेहतर हैं और यही कारण है कि पहले ही साल में कैरियर प्वाइंट ने अपनी सफलता का झंडा लहराया है। संस्थान के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और जानकारी दी है कि अभी भी छात्रों के रिजल्ट का आंकलन किया जा रहा है।

 

वहीं, कैरियर प्वाइंट कोटा से देश भर में कुल 2500 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं। भागलपुर का कैरियर प्वाइंट कई मायनों में अलग है और इसकी पढ़ाई की तकनीक और ख्यात फैकल्टी की बदौलत हर साल बड़ी संख्या में सफल घोषित होते हैं। डॉ मधुरेंद्र कुमार और रविकांत घोष ने विज्ञप्ति में ये भी बताया कि इस साल भी लगातार छात्रों का रूझान सेंटर की तरफ बढ़ रहा है और इस पहली सफलता ने उन्हें बेहतर रिजल्ट देने के प्रति और भी संजीदा बना दिया है। सफल छात्रों को एक बार फिर से बधाई देते हुए सेंटर निदेशक डॉ मधुरेंद्र और सेंटर हेड रविकांत घोष ने कहा कि इस रिजल्ट को आगे जारी रखने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी ये कोशिश रहेगी कि भागलपुर में छात्रों को कम कीमत पर क्वालिटी एजुकेशन मिलता रहे।


Create Account



Log In Your Account