लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) के दौरान स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने 4जी स्मार्टफोन ए6000 (A6000) पेश किया है। भारतीय बाजार में ए6000 के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में लेनोवो ए6000 की बिक्री अगले हफ्ते से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो सकती है। लेनोवो ए6000 की दाम हाल ही में लॉन्च माइक्रोमैक्स यू यूरेका और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 638 से कम होंगे। माइक्रोमैक्स यू यूरेका की कीमत अमेजन पर 8,999 रुपए है। माइक्रोमैक्स यू यूरेका भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। विंडोज आपरेटिंग सिस्टम पर लूमिया 638 सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 8,299 रुपए है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लेनोवो ए6000 की कीमत 8,000 रुपए तक हो सकती है। लेनोवो ए6000 में 5 इंच 720पी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 2,300एमएएच की है। कंपनी का दावा है यह 13 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है।