लग्जरी प्रोडक्ट घड़ी, गैजेट्स वगैरह बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी वर्चू ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी स्मार्टफोन एस्टर लॉन्च किया है। वर्चू एस्टर (Vertu Aster) की कीमत भारतीय बाजार में 4.75 लाख रुपए तय की गई है। भारत में इस कीमत पर एक शानदार कार खरीदी जा सकती है लेकिन शौक बड़ी चीज है जनाब, ख्वाहिशों के आसमां का कोई छोर नहीं होता। ये स्मार्टफोन सजाकर रखने वाली चीज नहीं है, ये किसी भी दूसरे फोन की तरह उपयोगी है। वर्चू एस्टर में 5.1 इंच की फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। इसके डिस्प्ले में टाइटेनियम और पुखराज (सैफायर) का इस्तेमाल किया गया है। फोन पूरी तरह स्क्रैच प्रूफ है। ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित है। प्रोसेसर की बात करें तो 2.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस चार्जिंग 4जी LTE, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन 5 अलग-अलग कलर शेड्स में उपलब्ध है। ये फोन मुंबई और दिल्ली के कुछ चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध होगा।