पटना : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल इन दिनों बिहार दौरे पर हैं| गौरतलब है कि बिहार राज्य खाद्य आयोग को आये दिन अलग-अलग इलाकों से खाद्य सुरक्षा से संबंधित यथा जन वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन वितरण, मध्याहन भोजन एवं आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार आपूर्ति में गड़बड़ी की सूचना एवं जन शिकायतें प्राप्त हो रही है| इन गड़बड़ियों को दूर कर जन शिकायतों के निपटारे हेतु बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष अगले 01 मार्च तक बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया का भ्रमण करेंगे|
इसी क्रम में आज बेगुसराय सर्किट हाउस में उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनने के पश्चात उसका त्वरित निष्पादन किया| लोगों की शिकायत पर ऑन स्पॉट गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात की|
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष 23 फरवरी को खगड़िया, 24 फरवरी को भागलपुर, 25 फरवरी को कटिहार, 26 फरवरी को पूर्णिया, 27 फरवरी को किशनगंज और 1 मार्च को अररिया का दौरा कर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे|
बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी और मध्याहन भोजन में यदि कोई समस्या हो तो निर्धारित तिथि को स्थानीय सर्किट हाउस में अवश्य संम्पर्क करें। आपकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा|