Sunday, 29 December 2024, 10:45:07 pm

ऐसे करें कंप्यूटर में वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल

रिपोर्ट: साभारः

दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप आखिरकार अब कंप्यूटर पर भी उपलब्‍ध ही चुकी है। अब तक आप स्मार्टफोन के जरिए ही वॉट्सेएप का मजा उठाते आए हैं लेकिन अब इस सर्विस का इस्तेमाल आधिकारिक तौर पर कंप्यूटर के जरिए कर सकते हैं। एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए वॉट्सऐप वेब वर्जन की जानकारी यूजर्स की दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी और विंडोज यूजर्स जो पहले से अपने मोबाइल में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वे कंप्यूटर पर भी वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल वॉट्सऐप वेब सर्विस आईओएस यूजर्स के लिए अभी मौजूद नहीं है। वॉट्सऐप वेब को इस्तेमाल करना थोड़ा पेचिदा कहा जा सकता है। क्योंकि यहां ऐसी कोई व्यवस्‍था नहीं है कि आप सीधे वॉट्सऐप वेब पेज खोलें और लॉगइन होकर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने लगें। हम यहां आपको बता रहे हैं कि वॉट्सऐप वेब कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको यह ‌सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। इसलिए मोबाइल में वॉट्सऐप को अपडेट करें। मोबाइल में वॉट्सऐप अपडेट करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं और सिस्टम अपडेट करें। अगर आपके एंड्रॉयड फोन में नई अपडेट दिखाई नहीं दे रही है तो सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप सर्च करें और वॉट्सऐप अपडेट करें। मोबाइल में वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद आपको वॉट्सऐप मेन्यू में एक नया ऑप्शन WhatsApp Web दिखाई देगा। मोबाइल में वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद आते हैं कंप्यूटर की ओर। गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें और वेब एड्रेसबार में web.whatsapp.com टाइप करें। ध्यान रहे वॉट्सऐप वेब वर्जन सिर्फ क्रोम ब्राउजर ही सपोर्ट करता है। इसलिए मोजिला या इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजार पर यह काम नहीं करेगा। क्रोम ब्राउजर में web.whatsapp.com ओपेन करने के बाद यहां आपको क्यूआर कोड (QR code) ‌दिखाई देगा। अब अपना मोबाइल उठाएं और वॉट्सऐप मेन्यू में जाकर WhatsApp Web विकल्प को चुनें। WhatsApp Web चुनते ही कैम स्केनर ऑन हो जाता है। अब मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्केन करें। इस तरह आपका फोन और वॉट्सऐप डाटा ब्राउजर से जोड़ जाएगा। आपका वॉट्सऐप मोबाइल डाटा कंप्यूटर से सिंक हो जाएगा और आप रियल टाइम में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर वॉट्सऐप मैसेज देख पाएंगे।


Create Account



Log In Your Account