Saturday, 4 January 2025, 12:46:51 pm

अब कंप्यूउटर पर भी कर पाएंगे WhatsApp

रिपोर्ट: साभारः

चर्चित मोबाइल मैसेजिंग एप्पइ व्हा ट्सएप्पए जल्दह ही अब कंप्यूचटर पर काम करेगा. कंपनी ने पहले से ही इस मोबाइल एप्प के डेस्कपटॉप वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है. इस एप्प के वेब वर्जन से अब कंप्यूटर के द्वारा मैसेजिंग करना आसान हो जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एक डच वेबसाइट की मानें तो व्हाेट्सएप्प के आधुनिक वर्जन में 'व्हाचट्सएप्पा वेब' वर्जन का कोड दिया गया है. इस कोड में वेब वर्जन को लॉग इन करने के साथ-साथ ऑनलाइन स्टेंटस ट्रैक करने का संदर्भ भी दिया गया है. इस कोड में फेसबुक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है जिसका मतलब है कि व्हाफट्सएप्पई के वेब वर्जन सर्विस का इस्तेकमाल करने के लिए फेसबुक अकाउंट लॉगइन की जरूरत नहीं है. बता दें कि प्रतिद्वंदी मैसेजिंग एप्‍प जैसे वाइबर, टेलीग्राम, वीचैट और लाइन ने पहले से ही अपने यूजरों को वेब वर्जन की फैसिलीटी दे रहा है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि व्हा ट्सएप्प के द्वारा शुरु किया जाने वाली यह सर्विस कोई नयी नहीं है. इस बीच बता दें कि व्हा ट्सएप्प पर अबतक सबसे ज्याुदा यूजर बेस है. यह आंकड़ा करीब 600 मिलियन तक पहुंच चुका है. अगर व्हा ट्सएप्पक अपने नये वर्जन के साथ आती है तो उम्मीद है कि इतना ही बड़ा यूजर बेस एप्प के वेब क्लानइंट को भी मिलेगा.


Create Account



Log In Your Account