बिहार को बनाने व बचाने की लड़ाई लड़ रही है जापलो: पप्पू यादव
पटना 30 जून: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि पार्टी बिहार को बनाने और बचाने की लड़ाई लड़ रही है। इस काम में लोगों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। आज पटना में पार्टी की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अगले अगस्त महीने से राज्य भर में विशेष राज्य के दर्जे के लिए मोटर साइकिल मार्च करेगी। सांसद खुद मोटरसाइकिल से दौरा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि बिहार की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेवार है। श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) ही असली विपक्ष की भूमिका का निर्वाह कर रही है और मजबूत विकल्प देने का प्रयास कर रही है। दोनों गठबंधन सत्ता के लिए बेचैन हैं, जनता की चिंता किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सत्ता थाली में परोस कर मिल गयी है। वे अहंकारी हो गये हैं। वे ही बिहार की राजनीति की दिशा तय करने का दावा करते हैं। जनता उनके अहंकार को ध्वस्त कर देगी।
श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार को मजबूत विकल्प और विपक्ष देने के लिए बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करेगी। पार्टी की राज्य कमेटी से लेकर बूथ कमेटी तक को मजबूत किया जाएगा। 2019 और 2020 में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और जनता को बेहतर विकल्प देगी। पार्टी आगामी लोकसभा और विधान सभा के चुनाव में एक विकल्प मजबूत देंगे। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा, विशेष पैकेज और महिलाओं के सम्मान के लिए 7 जुलाई को बिहार बंद का आयोजन जन अधिकार पार्टी (लो) कर रही है। इस बंद को लेकर भी संगठन के स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। बंद का असर जिला और स्तर पर भी दिखेगा।
पटना के अवर अभियंता भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उम्मीदवार के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में 2019 और 2020 के चुनाव की तैयारी को लेकर गंभीर मंथन हुआ। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठन और विस्तार को लेकर अपनी राय रखी और संगठन की मजबूती को लेकर संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद ने की, जबकि संचालन अवधेश कुमार लालू ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री अहमद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) का जनाधार राज्य में लगातार बढ़ रहा है। हमारे सामने भले ही चुनौतियां काफी हैं, मगर हम चुनौतियों से लड़ने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा के साथ – साथ विशेष पैकेज लेने के लिए आंदोलन कर रही है। बैठक में अजय कुमार बुल्गानिन, रघुपति सिंह, एजाज अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, एजाज अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, अकबर अली परवेज, मंजयलाल राय, राजेश रंजन पप्पू, महताब खां, नागेंद्र सिंह त्यागी, मनोहर यादव, चक्रपाणि हिमांशु, गौतम आनंद, श्याम सुंदर यादव, शंकर पटेल, अमला सरदार, योगेश्वर राय, ललन सिंह, उमैर खान, बबन यादव, सुरेंद्र त्यागी,अरूण सिंह, जे एन झा, आनंद मधुकर यादव, टिंकू गुप्ता, गुड्डू, मुकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।