जाप(लो) ने सभी दलों से बिहार बंद के लिए मांगा समर्थन, निकाला मोटर साईकिल जुलूस

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 06 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लो) ने विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा व रोजगार उपलब्‍ध कराने के मुद्दे पर कल यानी 7 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अखलाक अहमद ने बंद की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बिहार बंद का आह्वान बिहार के व्‍यापक हित में किया गया है। उन्‍होंने बिहार के व्‍यापक हित में बंद का समर्थन करने की अपील अन्‍य पार्टियों से भी की।

श्री अहमद ने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में शनिवार को बिहार बंद को सफल बनाने की व्‍यापक तैयारी की गयी है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के बीच जिम्‍मेवारियों का बंटवारा किया गया है। जिला व प्रखंड स्‍तर पर बंद को लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली है। उन्‍होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क, मोटरसाइकिल जुलूस व प्रचार वाहन के माध्‍यम से बंद को सफल बनाने की अपील की। श्री अखलाक ने कहा कि पार्टी के संरक्षक पप्‍पू यादव खुद बंद को सफल बनाने के लिए आयकर गोलबंर से डाकबंगला चौराहे तक पैदल मार्च करेंगे।

पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि राज्‍य भर में बंद को व्‍यापक समर्थन मिल रहा है और विभिन्‍न संगठनों ने बंद में शामिल होने की आश्‍वासन दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्‍न मार्गों से डाक बंगला चौराहे पर पहुंचेंगे। पार्टी कार्यकर्ता पाटलिपुत्र गोलंबर से बैलगाड़ी जुलूस, गांधी मैदान से टमटम जुलूस, बोरिंग चौराहे से ऑटो रिक्‍शा जुलूस, कंकड़बाग से घोड़ा जुलूस, अशोक राजपथ से मोटर साइकिल जुलूस, आयकर गोलंबर से सिंघा बाजा जुलसू लेकर डाक बंगला चौराहा पहुंचेंगे, जहां सांसद पप्‍पू यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इस बंद को सफल बनाने के लिए आज राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी (लो) के छात्र नेताओं ने पटना यूनिवर्सिटी के गेट से विशाल मोटर साईकिल जुलूस निकला, जो गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा, न्‍यू मार्केट, अशोक सिनेमा, बोरिंग रोड, राजापुर पुल, कोतवाली, मौर्या लोक, भट्टाचार्या रोड होते हुए गाय घाट पर समाप्‍त हुई। जुलुस में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश लालू, राजेश राम, आजाद चांद, मनीष यादव, सन्‍नी यादव, मोनू कुंदन, प्रभात, आशीष, नीरज, करमवीर, मंजीत गुप्‍ता समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर व्‍यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसके अलावा राष्‍ट्रीय महासचिव व प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्‍पू के नेतृत्‍व में आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक और जन अधिकार छात्र परिषद के नेता गौतम आनंद के नेतृत्‍व में पटना यूनिवर्सिटी के गेट से कारगिल चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया।

जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश लालू ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज बिहार पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। 13वें वित्त आयोग ने बिहार के पिछड़ापन को देखते हुए विशेष पैकेज की बात की थी। वहीं अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद भी बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं मिल पा रहा है। जबकि केंद्र और राज्‍य में राजग की सरकार है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान किस मुंह से विशेष राज्‍य का दर्जा की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजग के नेता चुनावी वर्ष में राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। मगर बिहार की जनता सब जानती है। श्री अवधेश ने कहा कि बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा सिर्फ मांगने से नहीं मिलने वाला है। इसके लिए लड़ना होगा। इसलिए जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के नेतृत्‍व में बिहार बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार के तरक्‍की पसंद तमाम दलों के नेताओं व लोगों से अपील करना चाहती है कि वे इस मुद्दे पर समर्थन दें, ताकि केंद्र सरकार पर दवाब बनाया जा सके।

 जन अधिकार पार्टी (लो) का बिहार बंद का कार्यक्रम विवरण

दिनांक : 07 जुलाई 2018

समय व स्‍थान  

 सुबह 10:00 बजे गांधी मैदान से टमटम जुलूस डाकबंगला चौराहा तक  

सुबह 10:00 बजे पाटलिपुत्रा गोलंबर से बैलगाड़ी जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:00 बजे बोरिंग रोड से ऑटो रिक्‍शा जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:00 बजे हड़ताली मोड़ से रिक्‍शा जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:00 बजे कंकड़बाग से घोड़ा जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:00 बजे अशोक राजपथ से मोटर साईकिल जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:00 बजे आयकर गोलंबर से सिंधा बाजा व संख वादन जुलूस डाकबंगला चौराहा तक

सुबह 10:30 बजे सांसद पप्‍पू यादव का आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक पैदल मार्च 

 

 

  

 


Create Account



Log In Your Account