डिजिटल इंडिया ने किया प्रियंका गाँधी के फर्जीवाड़े का भांडाफोड़: राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कांग्रेस पर बरसते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ पिछले छह वर्षों से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस को अब इनका महत्व पता चल गया होगा. यह प्रधानमन्त्री मोदी के डिजिटल इंडिया का ही कमाल है कि इतने कम समय में प्रियंका गाँधी जी के बसों के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया. प्रियंका जी द्वारा भेजी गयी बसों की सूची को mParivahan App के जरिए चेक किया गया, जिसमें पाया गया कि उन्होंने जिन गाड़ियों की सूची यूपी सरकार को सौंपी थी, उनमें कई बाइक, थ्री-व्हीलर और एंबुलेंस तक के नंबर दिए गए हैं. गौरतलब हो कि प्रियंका जी ने जो सूची भेजी थी उनमें 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां थीं. इसके अलावा इनमें से 68 वाहन बिना कागजात के थे. कांग्रेस यह जान ले कि भारत अब संपेरों का देश नहीं रहा, मोदी सरकार की योजनाओं में अब भारत इतना बदल चुका है कि वह उसे पहचान तक नहीं पा रहे हैं.”

श्री रंजन ने कहा “ प्रियंका जी के फर्जीवाड़े ने कांग्रेस खेमे में चल रही अंदरूनी लड़ाई को भी उजागर कर दिया है. गाँधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बस मामले पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को जम कर खरी-खोटी सुनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की काफी तारीफ़ की है. लोगों की माने तो अदिति सिंह की गिनती राहुल गाँधी खेमे के सक्रिय नेताओं में होती है. इसीलिए राजनीतिक पंडितों के अनुसार यह सारा हंगामा कांग्रेस पर कब्जे के लिए राहुल बनाम प्रियंका में चल रही वर्चस्व की लड़ाई को लेकर है. प्रियंका गांधी जिस तरह से पार्टी में सक्रिय हो रही हैं उससे राहुल गांधी के राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, यही वजह है कि अब राहुल जी के नजदीकी नेता खुल कर प्रियंका के खिलाफ खड़े होने लगे हैं.” 

 


Create Account



Log In Your Account