स्वास्थ्य मंत्रालय ने SOP जारी कर लोगों से अपने घरों में रहकर त्‍योहारों को मनाने की अपील की

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

भारत त्योहारों का देश है और कोरोना काल के इस दौर में आने वाले दिनों में होनेवाले दशहरा, दीपावली, छत महापर्व जैसे अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की हैं| मंत्रालय ने सभी लोगों से अपने घरों में रहकर त्‍योहारों को मनाने की अपील की है ताकि भीड़ एकत्रित न हो सके| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी जारी की है, नए दिशा निर्देशों के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में मेला, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस  या अन्य किसी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी| इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के को घर पर रहने की सलाह दी गई है|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एसओपी इवेंट मैनेजर, सेलेब्स और कर्मचारियों पर भी लागू होगा| नवरात्रि के दौरान मूर्ति विसर्जन की जगहें भी पहले से चिन्हित होंगी जिसमे बहुत कम संख्या में लोग रहेंगे| इस दौरान गायन समूहों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए| स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में कहा है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की धार्मिक पूजा-पाठ, कार्यक्रम, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस और लोगों को एकत्रित होने वाले प्रोग्राम की अनुमति नहीं होगी| धार्मिक स्थानों और नवरात्रि के पंडालों में मूर्तियों को छूने की मनाही होगी| त्यौहारी मौसम में प्रशासन को साफ-सफाई, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन की व्यापक व्यवस्था करने को कहा है ताकि लोग कोविड-19 नियमों का पालन कर सकें. 


Create Account



Log In Your Account