Tuesday, 31 December 2024, 11:12:09 pm

कैमूर एसपी पर महिला डी.एस पी ने यौन शोषन का आरोप लगाया

रिपोर्ट: सोर्सेज

भभूआ एसडीपोओं निर्मला कुमारी ने कैमूर एस.पी पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा दे कर यौन शोषन का आरोप लगाया.डी.एस.पी ने एस.पी पर केस भी थाना में दर्ज की है. बिहार डीजीपी पी के ठाकुर जांच टीम बनाई है. वे बोले दोषी पर करवाई होगी.एस.पी पर धारा 376 2बी, 120बी, 354a, 354डी,और 509 के अंतरगत केस दर्ज किया गया है.


Create Account



Log In Your Account