लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को तीसहजारी कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

लाल किला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस द्वारा करनाल से की गयी गिरफ्तारी के बाद उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया| कोर्ट ने उसे 7 दिन की रिमांड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया है हालांकि कोर्ट में दिल्ली पुलिस की तरफ से सिद्धू की 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी| कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि उकसावे की कार्रवाई वाला दीप सिद्धू का वीडियो मौजूद है, जिसमें वो अपने समर्थकों के संग एंट्री कर रहा है| दिल्ली पुलिस ने पंजाब से दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है|

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 26 जनवरी की हिंसा के मामले में 140 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं| लाल किले की प्राचीर पर जहां झंडा फहराया गया, वहां दीप सिद्धू मौजूद था| वीडियो में वो जुगराज सिंह के साथ दिखाई दे रहा है| पुलिस ने एफबी लाइव की चर्चा करते हुए अपने दलील में कहा कि उसने लाल किले में हिंसा भड़काने का काम किया|

पुलिस ने कहा कि सिद्धू के मोबाइल और लैपटॉप की जांच करने के साथ ही मुंबई और हरियाणा जाकर उन दंगाइयों की पहचान करनी होगी, जो दीप के साथ मौजूद थे| उन मोबाइल फोन्स की भी जांच की  जायेगी जिनसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए| पुलिस ने कहा कि 3 मोबाइल फोन जो जमा किए गए हैं उनकी गहराई से जांच करनी होगी, इसके साथ ही उन मोबाइल फोन्स और सिम का भी पता लगाना है, जिनका इस्तेमाल उसने छुपने के लिए किया था|

कोर्ट ले जाते वक्त दीप सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई| कोर्ट रूम के बाहर भी सुरक्षा के मज़बूत इंतज़ाम किए गए हैं| दीप सिद्धू को आज सुबह पंजाब के जिकरपुर से गिरफ्तार किया गया था|

 


Create Account



Log In Your Account