Sunday, 5 January 2025, 5:01:31 pm

कमाल का है तोता, बता दिया खजाने का पता

रिपोर्ट: साभारः

किसी आदमी के पास एक शानदार तोता था। उसने तोते को एक शब्द ‘बेशक’ बोलना सिखा दिया। फिर उसने गांव में कुछ स्थानों पर थोड़ा-थोड़ा धन गाड़ दिया। अगली सुबह वह तोते को लेकर गांव में निकला और लोगों से बोला कि उसका तोता बहुत बुद्धिमान है। वह बता सकता है कि जमीन में कहां धन गड़ा हुआ है। लोगों ने उसे परखना चाहा, तो वह तोते को उन्हीं जगहों पर ले गया, जहां पिछली रात उसने धन गाड़ दिया था। उसने बारी-बारी से तोते से उन जगहों के बारे में पूछा और तोते के 'बेशक' कहने के बाद वह उपस्थित लोगों के सामने गड्ढा खोदकर धन निकालने लगा। भीड़ में एक युवक इस कारनामे को देखकर प्रभावित हो गया। वह सोचने लगा कि यदि तोता उसे मिल जाए, तो वह बहुत जल्द ही धनी हो जाएगा। युवक ने तोते के मालिक से पूछा, सौदा किया और तोता खरीद लिया


Create Account



Log In Your Account