पटना : मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरकर मलाइका (सोनी) लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है| कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में अपने अभिनय से दर्शकों को मदहोश कर देनेवाली मलाइका मिस इंडिया कांटेस्ट की भी प्रतिभागी रही है|
वह भोजपुरी धारावाहिक ‘माई’ सहित कई लघु फिल्मों में भी अपने अभिनय और अदा से दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी है| मॉडलिंग के बाद अब रुपहले पर्दे पर इंट्री के लिए मलाइका कड़ी मेहनत कर रही है|
22 वर्षीय मलाइका ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों, दोस्तों एवं परिजनों को देना चाहती हैं, जिनकी बदौलत वह आज यहां तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक बेहतरीन अभिनेत्री बनना चाहती हूँ। मुझे पूरा भरोसा है कि ईश्वर मेरे इस सपने को सच करने का सुअवसर जरुर देंगे। मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूँ, इसके लिए मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं। यह कहना है मॉडल मलाइका का।
बातचीत के दौरान मलाइका ने कहा कि उनको एक्टिंग में रुचि शुरुआत से ही रही है। उन्होंने बताया कि एक्टिंग वास्तव में एक अलग विधा है। इसमें रुचि होना ही काफी नहीं होता है बल्कि इसके लिए आपको अभिनय की ट्रे्निंग लेनी भी आवश्यक है। क्योंकि अच्छी कला तभी निखरती है और आप एक बेहतरीन अदाकारा बन सकती है|
मलाइका ने कहा कि वे फिल्मों में अभिनय करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। एक्टिंग सीखने के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हूँ| इसके लिए कई नामचीन कलाकारों की भी मदद ले रही हूँ|
मॉडल मलाइका ने बिहारवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। यह त्योहार एकताका संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।