Thursday, 12 December 2024, 6:36:26 am

पाना चाहते हैं फ्री-रीचार्ज... तो डाउनलोड करें ये एंड्रायड एप्स

रिपोर्ट: साभारः

वो दिन गए जब आपको आपके फोन के रीचार्ज के लिए दुकान तक जाना पड़ता था। आजकल इंटरनेट के माध्यम से इतने सारे एप्स उपलब्ध हैं जिस पर आप घर बैठे ही आसानी से रीचार्ज कर सकते हैं। यह एप्स न केवल आपको रीचार्ज करने पर खास छूट देते हैं बल्कि कई बार आपको मुफ्त रीचार्ज भी देते हैं। तो जानिये आपके एंड्रायड फोन पर उपलब्ध मुफ्त रीचार्ज देने वाले कुछ एप्स के बारे मेंजैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है, फ्री चार्ज एप पर आपको प्रतिदिन ढेरों ऑफर्स और कूपन कोड प्रदान किये जाते हैं। इन कूपन का इस्तेमाल करने पर यह एप आपको खास छूट प्रदान करता है जिसकी राशि आपके ई-वालेट में जमा हो जाती है। बाद में इस राशि का आप मुफ्त रीचार्ज करने के लि प्रयोग कर सकते हैं। फ्री चार्ज एप पर प्री-पेड और पोस्ट पेड बिल के साथ-साथ डीटीएस रीचार्ज, डाटाकार्ड रीजार्ज आदि की सुविधा भी मौजूद है।


Create Account



Log In Your Account