Thursday, 19 December 2024, 2:05:12 pm

अगले साल शादी करेंगे दबंग सलमान ?

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का कहना है आनेवाले साल में तीनों 'खान' की मौजूदगी वाली फिल्मम करने के बजाय वो शादी करना पसंद करेंगे. इससे तो लगता है कि शायद दर्शकों को यह खुशखबरी मिले कि वो अगले साल शादी कर रहे हैं. सलमान ने ये बातें मुंबई में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स 2014 के दौरान कही. सलमान से यह पूछे जाने पर कि क्या आप वर्ष 2015 में आप तीनों खान (सलमान, आमिर, शाहरुख) साथ में काम करना चाहेंगे? जवाब में सलमान ने कहा, 'मैं तीनों खान को एक फिल्म में काम करता देखने की बजाय अपनी शादी होती देखूंगा.' लगता है सलमान तीनों खान की मौजूदगी वाली फिल्म नहीं करना चाहते हैं. वहीं सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मा 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में खासा व्यिस्तम हैं. फिल्मज में उनके आपोजिट करीना कपूर मुख्ये भूमिका में हैं. फिल्मस में सलमान एक मुस्लिम युवक क किरदार निभायेंगे जबकि करीना एक ब्राह्मण लड़की के रूप में नजर आयेंगी. इससे पहले दोनों कलाकार फिल्मक 'बॉडीगार्ड' में नजर आये थे.


Create Account



Log In Your Account