गोवा में रिकॉर्ड 83% वोटिंग, पिछली बार से 2% ज्यादा; पंजाब में 70% वोट पड़े

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली. असेंबली इलेक्शन 2017 के पहले फेज में पंजाब और गोवा में शनिवार को वोट डाले गए। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, पंजाब में 70 फीसदी तो गोवा में 83 फीसदी वोट पड़े। गोवा में पिछली बार 81% और पंजाब में 77% वोट डाले गए थे। EC के मुताबिक पंजाब में कुछ जगहों पर झड़प हुई, लेकिन गोवा में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ। गोवा में 100% वेब कास्टिंग... Advertisement - इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोवा में इलेक्शन के दौरान 100% वेबकास्टिंग हुई। - डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर उमेश सिन्हा ने कहा, "गोवा में रिकॉर्ड 83% वोटिंग हुई है। पंजाब में 5 बजे तक 70 फीसदी वोट पड़े।" - "गोवा में पहली बार इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम का 100% इस्तेमाल किया गया।" - "गोवा में एक पोलिंग स्टेशन का चुनाव किया गया है,जहां पोलिंग की पूरी जिम्मेदारी दिव्यांगों ने संभाली।" - "पंजाब में चुनाव के दौरान 58.2 करोड़ कैश, 13.34 करोड़ कीमत की 12.3 लाख लीटर शराब 18.26 करोड़ कीमत की 2598 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई।" - "पंजाब में तरनतारन जिले में लालू घूमन इलाके में हिंसा की एक घटना सामने आई। एफआईआर के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।" पंजाब में कई जगहों पर हल्की झड़प, दिल का दौरा पड़ने से गई एक की जान - पंजाब के एडीजीपी इलेक्शन वीके भावरा ने कहा, "कुछ जगहों पर हल्की झड़प के अलावा पूरे पंजाब में वोटिंग शांतिपूर्ण रही।" - "तरनतारन जिले में कांग्रेस वर्कर और अकाली दल सपोर्टर के बीच में झड़प हुई। इस दौरान अकाली दल सपोर्टर ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे वो घायल हो गया। घटना लालू घूमन गांव की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।" - पुलिस के मुताबिक पंजाब में फतेहगढ़ छूरियां विधानसभा में कांग्रेस और SAD सपोर्टर्स के बीच हुई झड़प में 6 लोग घायल हो गए। - "मजीठा में अकाली दल कैंडिडेट विक्रम सिंह मजीठा और कांग्रेस कैंडिडेट सुखजिंदर राज सिंह के बीच बहस हुई।" - "जालंधर, पठानकोट, फिल्लौर में भी झड़प की घटनाएं सामने आईं।" - "जालंधर में वोट डालने आए एक 35 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की खबर है।" तकनीकी खामियों की वजह से रुकी वोटिंग - पंजाब में पहली बार वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों (VVPAT) को इन्स्टॉल किया गया था। तकनीकी खामियों की वजह से वोटिंग को रोकना पड़ा। - इलेक्शन ऑफिसर के मुताबिक, "मजीठा और संगरूर में VVPAT मशीनों में तकनीकी दिक्कतों के चलते वोटिंग कई बार रोकनी पड़ी। मशीनों को बदला गया। इसकी रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को भेज दी गई।" बादल ने पंजाब की जनता को शुक्रिया कहा - पोलिंग खत्म होने से कुछ देर पहले ही लंबी से कैंडिडेट प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब की जनता को शांतिपूर्ण मतदान के लिए शुक्रिया कहा। - बादल ने कहा, "बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल अलायंस में विश्वास जताने के लिए आपका शुक्रिया।" - "मैंने पंजाब और भारत के लिए लड़ाई लड़ी है। 70 साल का अनुभव है मेरे पास। ये छोटी लड़ाई है।" - सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "हम पिछली बार से बड़ी जीत इस बार हासिल करेंगे। आप तीसरे नंबर पर आएगी।" - "लोगों ने विकास, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए वोट दिया। आप तो अपराधियों का ग्रुप है।" हरभजन सिंह बोले- पंजाब का हित सबसे ऊपर - क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी मां अवतार कौर के साथ वोट डालने पहुंचे। - हरभजन ने कहा, "इस बार मुकाबला तीन तरफा है, लेकिन जो कोई भी जीते, उसे पंजाब का हित सबसे ऊपर रखना चाहिए।' - वोट डालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता राहुल गांधी को तोहपा देगी। सिद्धू ने कहा कि जनता पंजाब और देश में कांग्रेस के विरोधियों को हराएगी। 106 साल की महिला ने दिया वोट - फजील्का में पंजाब पुलिस ने पहले 10 वोटर को गुलाब का फूल दिया। - डिप्टी कमिश्नर रवि भगत ने कहा, "वार्ड नंबर 12 में 106 साल की माली देवी ने अपना वोट डाला। उन्हें पिक और ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराई गई।" - "78 साल की राजरानी और 80 साल की विमला देवी बीमारी की हालत में एंबुलेंस से फगवाड़ा में वोट डालने पहुंची। एक शख्स स्ट्रेचर और एक व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने आया।" सीएम बनने के सवाल पर पर्रिकर बोले- गोवा का खाना ज्यादा पसंद - गोवा में वोट डालने पहुंच मनोहर पर्रिकर ने कहा, "रिपोर्ट्स बताती हैं कि गोवा में इस बार जबर्दस्त वोटिंग हुई। बीजेपी को दो तिहाई मेजोरिटी से जीत हासिल होगी।" - गोवा का सीएम बनने के सवाल पर पर्रिकर बोले- "मुझे दिल्ली से ज्यादा गोवा का खाना अच्छा लगता है। अब आप कोई भी मतलब निकाल लीजिए।" - गोवा के आरएसएस चीफ रहे सुभाष वेलिंगकर ने भी वोट डाला। - उन्होंने कहा, "महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा सुरक्षा मंच और शिव सेना के साथ बना अलायंस राज्य में 22 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगा। गोवा में आरएसएस कैडर बीजेपी को वोट नहीं दे रहा।"


Create Account



Log In Your Account