फैशन शो, डांसिंग और सिंगिंग पर आधारित मिस्टर एंड मिस नेक्स्ट ग्लोबल आइकॉन कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : गांधी जयंती के अवसर पर मिस्टर एंड मिस नेक्स्ट ग्लोबल आइकन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मॉडलिंग, डांसिंग और सिंगिंग की ओर आकर्षित करना है।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनजीओ फाउंडर ऋतु पूजा राज एवं मॉडल नैना मौजूद थी। वी. शर्मा एंटरटेनमेंट, न्यूज़ प्लस 24 एवं माँ इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शो में बिहार के बाहर के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। फैशन शो, डांसिंग एवं सिंगिंग पर आधारित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एवं यूट्यूब के कई कलाकार शामिल होंगे। 

इस शो की सबसे खास बात यह है कि यह शो लाइव टेलीकास्ट होगा। लाइव न्यूज़ के माध्यम से  इस शो  का ऑडिशन नवंबर से आरंभ होगा जिसका ग्रैंड फिनाले जनवरी में होगा। 

इस शो में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकार एवं मॉडल "विक्रम शर्मा एवं रिशु सिंह" से संपर्क कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर है- 7070763057, 9507986898


Create Account



Log In Your Account