पटना में 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का हुआ समापन समारोह

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का समापान आज राजधानी पटना स्थित न्यू पटना क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गया. इस दौरान मंदिरा बेदी (एक्‍ट्रेस), रूपल पटेल (एक्‍ट्रेस), ऋषिका सिंह चंदेल (एक्‍ट्रेस), पारूल चौधरी (एक्‍ट्रेस), अक्षरा सिंह (एक्‍ट्रेस), रति पांडेय (एक्‍ट्रेस), कल्पित सिंह (हाउस वाइफ), सुकृति सिंह (इंटरप्रेन्‍योर), ऋदिमा तिवारी (एक्‍टर), जी ऋतु अग्रवाल (यंगेस्‍ट फैशन डिजाइनर 2020), मनु भकेर (इंडियन ओलंपियन एयर गन शूटर), डॉ छाया (डॉक्‍टर), विराली मोदी (डिसएबिलिटी राइट्स एक्‍टीविस्‍ट, मोटिवेशनल स्‍पीकर, मॉडल), अनुजा कपूर (क्रिमिनल साइकलॉजिस्‍ट, एडवोकेट, सोशल एक्टिविस्‍ट), सुर्पणा सरकार (मोटर साइकिल ट्रेनर, मोटिवेशनल स्‍पीकर), प्रोमा चटर्जी (डीजे), मेघना सिंह, डॉ प्रितांजलि सिंह, डॉ कामिनी सिंह और डॉ रजनी सिंह को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया.

इससे पूर्व आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस अवार्ड शो का विधिवत शुभारम्भ सीता साहू, मेयर पटना नगर निगम और शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार ने किया.

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम की होस्टिंग एक्टर मनमोहन तिवारी और RJ निमिषा दीक्षित ने की. वहीं अभिनेत्री सोनिया शर्मा, रिधीमा तिवारी, मिताली नाग और मुकेश चंदेल का स्पेशल पावर पैक परफॉरमेंस पटना की कड़ाके के ठंड में भी सबों को झुमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, प्रसिद्ध निर्माता- निर्देशक दिनेश सिंह ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बीते 11 सालों से देश के अलग – अलग राज्‍यों में आयोजित होता रहा है. इस बार इस अवार्ड शो को ऐतिहासिक पटना की धरती पर आयोजित हुआ. इस बार भी इस अवार्ड शो का थीम ‘हारे नहीं जो हौसले, तो कम हुए हैं फासले/ कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए’ था.

 


Create Account



Log In Your Account