मोदी की महत्वाकांक्षी मुहिम का 'चेहरा' बनेंगी माधुरी

रिपोर्ट: साभारः

महाअभियान 'बेटी ही बचाएगी' की ब्रांड अंबेसडर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पीएम मोदी की नई महत्वाकांक्षी मुहिम की ब्रांड अंबेसडर हो सकती हैं। गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को पानीपत में राष्ट्रीय अभियान ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को योजना की लांचिंग के दौरान माधुरी दीक्षित मंच पर मौजूद रहेंगी। मोदी 22 जनवरी को पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। देश भर के 100 जिलों में गिरते लिंगानुपात को सुधारने के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है। इसमें हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में झज्जर जिला नीचे से दूसरे नंबर पर है, लेकिन झज्जर के हालात सुधरने से हरियाणा को भी राहत की आस बंधी है।


Create Account



Log In Your Account