चयनकर्ताओं ने लंबी बहस के बाद 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जो इस बार खिताब बचाने उतरेगी। मुंबई में 2 घंटे से भी लंबी चली बैठक के बाद चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों की त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज में भारत के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भाग लेंगी। घोषित 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 4 खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं जबकि 11 दाएं हाथ के। इसके अलावा जहां तक टीम संयोजन की बात है तो चयनकर्ताओं ने 7 बल्लेबाजों और 6 गेंदबाजों के अलावा 2 आलराउंडरों को रखा है। कप्तान धोनी भी खुद आलराउंडर की भूमिका में हैं, वह टीम के विकेटकीपर होने के अलावा मध्य क्रम में आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान धोनी के अलावा टीम में शामिल क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए क्या कुछ कर सकते हैं, इस पर चर्चा करते हैं। आइए, देखते हैं कि इस टीम में लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का कितना माद्दा है?