Sunday, 15 December 2024, 3:57:12 pm

सैमसंग ने भारत में उतारा 5,700 रुपए में सैमसंग जेड1

रिपोर्ट: साभारः

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए ओएस के साथ अपना पहला स्मार्टफोन सैमसंग जेड1 (Samsung Z1) लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन अलग-अलग रंग ब्लैक, व्हाइट और रेड वाइन में उपलब्‍ध होगा। कंपनी ने जेड1 की कीमत 5,700 रुपए तय की है। सैमसंग जेड1 टाइजन ओएस स्‍मार्टफोन की स्क्रीन 4.8 इंच है जो 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ काम करती है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर, 768 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। एलईडी फ्लैश सहित 3.1 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ‌दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने मैटल बॉडी के साथ दो मिड रेंज में नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए3 (Samsung Galaxy A3) और सैमसंग गैलेक्सी ए5 (Samsung Galaxy A3) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए3 की कीमत 20,500 रुपए और सैमसंग गैलेक्सी ए5 की कीमत 25,500 रुपए तय की गई है। इनकी बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए3 दोनों ही स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क को स्पोर्ट करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के साथ कंपनी ने अपनी नई सीरीज गैलेक्सी ई की भी घोषणा कर दी है। गैलेक्सी ई सीरीज के तहत कंपनी ने गैलेक्सी ई5 (Galaxy E5) और गैलेक्‍सी ई7 (Galaxy E7) को पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 19,700 रुपए और 23,000 रुपए तय गई है। गैलेक्सी ई सीरीज के फोन 20 जनवरी से उपलब्‍ध होंगे। सैमसंग ने गैलेक्सी ई सीरीज के फोन में हाईब्रिड डुअल सिम फीचर दिया है। इसमें सेकेंड सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


Create Account



Log In Your Account