चिकित्सकों ने CME कार्यक्रम में अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव पर की चर्चा

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : सूबे बिहार को रोगमुक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से राजधानी पटना में CME का आयोजन राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. एस.एन. आर्या ने दीप प्रज्वल्लित कर किया । इस दौरान डॉ रघुनंदन, डॉ मनोज कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ आर डी यादव, डॉ विजय कुमार यादव, डॉ संजीव कुमार आदि ने कैंसर और डायबिटीज से बचाव व निदान के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने अपने - अपने विभागों से संबंधित बीमारियों से होने वाली कठिनाइयों एवं उससे बचाव पर विशेष ध्यान को आकर्षित किया।

इस अवसर पर चिकित्सकों ने कहा कि इन दिनों तरह-तरह की अनेक प्रकार की नित्य नई बीमारी देखने को मिलती है| लेकिन, अगर हम अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक रहें तो बीमारियों से बचा जा सकता र्है। इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ साफ सफाई भी महत्‍वपूर्ण है। किसी भी तरह की परेशानी होने के बाद डॉक्‍टर से परामर्श ले लिया जाये, तो बीमारियों का इलाज पहले चरण में ही आसानी से किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता राज ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी डॉ विजय कुमार सिंह ने किया। राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के CMD डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज का आयोजन बहुत ही सफल रहा। इस सफलता के लिए इस आयोजन में शामिल हुए डॉक्टरों की पूरी टीम को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की पनप रही बीमारियों की जानकारी इस आयोजन के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ| ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति हमें विशेष रूप से सचेत रहने के अलावा खान-पान का भी ध्यान रखने की जरूरत है|

CME कार्यक्रम में डॉ पी के सिन्‍हा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ पुरूषोत्‍तम कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ सिद्धार्थ कुमार सिंह, डॉ अमरजीत कुमार सिंह,  डॉ विवेक कुमार, डॉ प्रियंकर कुमार सिंह,  डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ शशिकांत कुमार, डॉ एफ आलम, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ गौतम कुमार, डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ के के सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अलख नारायण, डॉ मुकेश कुमार आदि डॉक्टरों की उपस्थित रहे, जिन्‍होंने मरीजों को कैंसर एव डायबिटीज की बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये।


Create Account



Log In Your Account