कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जुलाई तक बंद रहेंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सेवाएं

रिपोर्ट: शिलनिधि

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान पर 15 जुलाई तक प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया है| नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि चुनिंदा मार्गों को छोड़कर भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 15 जुलाई तक बढ़ाया जा रहा है लेकिन स्थिति के आधार पर कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की अनुमति दी जा सकती है|

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं| डीजीसीए की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक - भारत से अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री सेवाओं की आवाजाही 15 जुलाई, 2020 को रात 11:59 बजे तक निलंबित रहेगी|

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और अन्य निजी घरेलू एयरलाइन्स अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का फिलहाल परिचालन कर रही हैं| केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को लाने और यहां अटके विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए छह मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी| भारत ने दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवाओं को बहाल किया था|

 


Create Account



Log In Your Account