G20 में चीन-Skorea की मीटिंग के कुछ घंटे बाद ही नॉर्थ कोरिया ने किया 3 मिसाइल का टेस्ट

रिपोर्ट: ramesh pandey

प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया। सोमवार को साउथ कोरिया के ऑफिस के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ ने यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, प्योंगयांग मिसाइल का टेस्ट वेस्टर्न रीजन के ईस्ट कोस्ट में किया गया। हालांकि, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि यह टेस्ट चाइना में जी-20 समिट के इतर साउथ कोरिया और चाइना के नेताओं के बीच मीटिंग के कुछ घंटे के बाद ही किया गया।तीन महीने में 7 मिसाइल टेस्ट... - न्यूज एजेंसी की मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने जुलाई से सितंबर तक 7 मिसाइल टेस्ट किए हैं। इससे पहले 27 अगस्त को मिसाइल टेस्ट की खबर आई थी। वहीं, 19 जुलाई को भी तीन बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट करने की खबर आई थीं। - तानाशाह किम जोंग के टेस्ट के बाद साउथ कोरिया से लेकर चीन भी इससे खफा है। जश्न मनाते दिखा था तानाशाह - 20 से 22 अगस्त के बीच सबमरीन से लॉन्च की गई मिसाइल के सफल टेस्ट के बाद तानाशाह किम जोंग ने जश्न मनाया था। - इसकी खबरेंं और फोटो कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) की तरफ से जारी की गई थीं। जुलाई में किए थे 3 बैलिस्टिक मिसाइल -नॉर्थ कोरिया ने अपने ईस्ट कोस्ट से 3 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। इनकी रेंज 500 से 600 किमी बताई गई। - साउथ कोरियाई मिलिट्री ने कहा था कि हमारा हर शहर इन मिसाइलों की जद में है। - अमेरिका ने कहा था कि नॉर्थ की इन मिसाइलों में 2 स्कड और एक रोडोंग मिसाइल है।


Create Account



Log In Your Account