Wednesday, 18 December 2024, 11:40:49 pm

पति ने पड़ोसी के साथ करायी पत्नी की शादी

रिपोर्ट: साभार

डुमरी : निमियाघाट थानांतर्गत रोशनाटुंडा में पति द्वारा पत्नी का विवाह पड़ोसी के साथ कराने का एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रोशनाटुंडा निवासी मुन्ना तुरी की पत्नी सुनीता देवी का पड़ोसी टिंकू तुरी के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था. रविवार की रात मुन्ना ने अपनी पत्नी को टिंकू के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों के साथ पत्नी के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी. सोमवार को उसने पत्नी के मायके वालों को रोशनाटुंडा बुलाया. इसके बाद यह मामला निमियाघाट थाना पहुंचा. थाना परिसर में ग्रामीणों की उपस्थिति में टिंकू पड़ोसी मुन्ना की पत्नी के साथ शादी करने को तैयार हो गया. सुनीता भी उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गयी. दोनों की सहमति के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को उनकी शादी करा दी. बताया जाता है कि सुनीता को पहले शादी से दो पुत्र और एक पुत्री है.


Create Account



Log In Your Account