सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा| तीन माह बाद जेल से बाहर आये पी. चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर और अर्थव्यवस्था के मसले पर पीएम मोदी पर निशाना साधा| मीडिया से मुखातिब पी. चिदंबरम से जब पत्रकारों ने जेल में उनके अनुभव के बारे में पूछा तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरी रीढ़ की हड्डी और गर्दन मजबूत है, मैं और भी मजबूत हुआ हूं’| उन्होंने कहा कि जेल में बिना तकिए के लकड़ी के बोर्ड पर सोना आपकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी को मजबूत कर देता है| अब मेरी रीढ़ की हड्डी, गर्दन और दिमाग मजबूत है| मैं और भी मजबूत हुआ हूं’| पी| चिदंबरम के इस जवाब के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके भी लगे|
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम केंद्र सरकार पर एक तरफ आक्रामक रहे तो वहीं रेप की घटनाओं को लेकर थोड़े भावुक भी हुए| उन्नाव और हैदराबाद की घटनाओं के सवाल पर उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि ‘एक अखबार में कई घटनाएं रेप से जुड़ी हुई हैं जो कि शर्मनाक हैं| ये पूरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर की गलती है, आखिर अब कानून का डर कहां है|’