भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच उलझे रिश्ते में खटास बढ़ता ही जा रहा है| गुरुवार को फिर से वकील के साथ लालबाजार आकर पत्नी हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी| हसीन जहां ने अपने पति पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने आलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से रुपये लिए थे। यह रुपये इंग्लैंड से भेजे गए थे।लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शाम छह बजे के करीब अपने वकील जाकिर हुसैन के साथ वह लालबाजार आयी और संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी से मिली. इस दौरान उन्होंने लिखित शिकायत की प्रतिलिपी प्रवीण त्रिपाठी के हवाले की. इस मामले में श्री त्रिपाठी का कहना है कि हमे एक शिकायत की कॉपी मिली है. इसमें उन्होंने क्या लिखा है, इसे देखकर कानूनी धारा तय कर एफआइआज दर्ज किया जायेगा|
ज्ञात हो कि हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ दूसरी युवतियों से काफी पहले से संबंध होने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में उनके पति का पाकिस्तान की एक युवती से संपर्क है| इसके कारण अब पति के साथ उनके रहने का सवाल ही नहीं उठता. मोहम्मद शमी समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी क्या ‘हनी ट्रैप’ के शिकार हैं| यह सवाल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मीडिया के सामने उठाया है. एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में गुरुवार को हसीन ने कहा कि मोहम्मद शमी का संर्पक पाकिस्तान व दुबई की महिलाओं के साथ है|