जम्मू कश्मीर में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की सूचना खुफिया सूत्रों के हवाले से मिलने के बाद कश्मीर घाटी में सेना और वायुसेना अलर्ट पर है| खबर है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 5 प्रशिक्षित आतंकियों के एक समूह ने पाक अधिकृत कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की है| आशंका है कि ये आतंकी कश्मीर घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते है या सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं|
इस संबंध में आज जम्मू कश्मीर में सेना की चिनार कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है| गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया गया है| उनकी तैनाती के स्थान पर उनके पहुंचने की प्रक्रिया जारी है| गृह मंत्रालय ने कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है|
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के 25 हजार और जवान भेजने की खबरों को गलत बताया| केंद्र ने कश्मीर में सिर्फ 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षाबलों की 100 कंपनियों को लाने और लेकर जाने में वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की मदद ली जा रही है। सरकार ने शुक्रवार को एयरफोर्स और सेना को हाई ऑपरेशन अलर्ट पर रहने का आदेश दिया।