Sunday, 26 January 2025, 4:47:12 pm

इंडिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का निर्णय

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

ब्रिस्बेन। यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी इस समय मैदान में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर रही है। जानसन ने अपना पहला ओवर मैडन डाला है। उनकी गेंदों का सामना मुरली विजय ने किया। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा आर अश्विनी और उमेश यादव इस मैच में खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। वहीं, नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की वापसी से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम गाबा की जीवंत पिच पर खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के जरिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में वापसी के इरादे से उतरी है। धौनी की गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की और पहले टेस्ट में उसे जीत के करीब ले गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है। गाबा है कंगारुओं का गढ़ गाबा के मैदान को ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है और मौजूदा भारतीय टीम के किसी भी सदस्य ने इस मैदान पर टेस्ट नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा पर सिर्फ एक बार 1988-89 में विरोधी टीम को टेस्ट जीत नसीब हुई है। भारत ने यहां आखिरी टेस्ट 2003-04 में खेला था। कप्तान सौरव गांगुली की 144 रन की पारी की मदद से तब भारत यहां ड्रॉ खेलने में कामयाब रहा था। धौनी के लिए यह उनकी कप्तानी का टेस्ट होगा, चूंकि विदेश में उनका टेस्ट रिकॉर्ड खराब रहा है। विदेशी सरजमीं पर नौ टेस्ट में से उन्होंने पांच गंवाए, तीन ड्रॉ खेले और बस एक जीता। भारत को लगातार तीन टेस्ट सीरीज में पराजय झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम नए टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बायें हाथ के दो तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को जगह दी है। रेयान हैरिस पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जबकि पीटर सिडल को बाहर किया गया है। माइकल क्लार्क की जगह शॉन मार्श ने ली है और स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। गाबा में मार्श बंधु रचेंगे इतिहास ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और उनके छोटे भाई मिशेल मार्श बुधवार को जब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गाबा के मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वे वॉ बंधुओं, स्टीव और मार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया की एक टेस्ट टीम से खेलने वाले पहले दो भाई होंगे। वॉ बंधु आखिरी बार 2002 में टेस्ट मैच में एक साथ खेले थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ज्योफ मार्श के बेटे शॉन और मिशेल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ही टेस्ट मैच में खेलने वाले भाईयों की पांचवीं जोड़ी होगी। वॉ बंधुओं से पहले चैपल बंधु (इयान और ग्रेग) भी कई मैचों में एक साथ खेले थे। उनके अलावा ग्रेगरी बंधु (नेड और डेव) 1877 में तथा चाल्र्स और एलेक बैनरमैन 1879 में साथ में टेस्ट मैच खेले थे।


Create Account



Log In Your Account