वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिले 2 नए मैच विनर्स, 3 बैट्समैन रहे बुरी तरह फ्लॉप

रिपोर्ट: ramesh pandey

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने इंग्लैंड के साथ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। सीरीज के पहले 2 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन कोलकाता में रविवार को हुआ आखिरी मैच वो 5 रन से हार गई। ये सीरीज कई मायनों में टीम इंडिया के लिए बेहद खास रही। सीरीज में टीम इंडिया को केदार जाधव, हार्दिक पंड्या के रूप में 2 नए मैच विनर्स मिले, युवराज सिंह ने शानदार कमबैक किया, वहीं 3 प्लेयर्स पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे। - इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 2090 रन बनाए, जो कि अब तक हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कभी नहीं बने। - इससे पहले तीन मैचों की सीरीज में हाइएस्ट रनों का रिकॉर्ड 1892 था, जो कि अफ्रो-एशिया कप 2007 के दौरान बना था। - विराट की कप्तानी में सीरीज का तीसरा मैच भारत हार गया। ये घरेलू मैदान पर पिछले 20 इंटरनेशनल मैचों (12 टेस्ट, 8 वनडे) में विराट की कप्तानी में पहली हार है। - तीसरा मैच जीतने वाली इंग्लैंड की ईडन गार्डन पर ये पहली जीत रही। इससे पहले उसने यहां खेले तीनों मैच हारे थे। - क्रिकेट हिस्ट्री में अबतक हुई तीन मैचों की सीरीज में ये पहला मौका है जब सभी 6 इनिंग्स के दौरान 300+ रन बने। - इससे पहले 2007 में हुए अफ्रो-एशिया कप के दौरान 5 इनिंग्स में 300+ रन बने थे। सीरीज समरी - भारत ने पुणे में हुआ पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। कटक में दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 15 रन से जीत मिली। - कोलकाता में हुआ तीसरा वनडे भारत 5 रन से हार गया। तीन प्लेयर्स ने किया खुद को साबित केदार जाधवः तीन मैच, 232 रन - केदार जाधव इस सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज साबित हुए। - उन्होंने ना केवल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि वे मैन ऑफ द सीरीज भी बने। - जाधव ने तीन मैचों में 77.33 के एवरेज से कुल 232 रन बनाए। - इस दौरान उन्होंने 1 सेन्चुरी और 1 हाफ सेन्चुरी भी लगाई। सीरीज में उन्होंने कुल 27 चौके और 6 सिक्स भी लगाए। - केदार ने तीन मैचों की सीरीज में 6th या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। - इससे पहले ये रिकॉर्ड शॉन पॉलक (227 रन) के नाम पर था। पार्टनरशिप में भी निभाया साथ - पहले वनडे में विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने 5th विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की थी और टीम को 63/4 रन की मुश्किल हालत से उबारा। - इसके अलावा तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर उन्होंने 6th विकेट के लिए 104 रन जोड़े और टीम को जीत के बेहद करीब ले आए।


Create Account



Log In Your Account