स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने इंग्लैंड के साथ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। सीरीज के पहले 2 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन कोलकाता में रविवार को हुआ आखिरी मैच वो 5 रन से हार गई। ये सीरीज कई मायनों में टीम इंडिया के लिए बेहद खास रही। सीरीज में टीम इंडिया को केदार जाधव, हार्दिक पंड्या के रूप में 2 नए मैच विनर्स मिले, युवराज सिंह ने शानदार कमबैक किया, वहीं 3 प्लेयर्स पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे। - इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 2090 रन बनाए, जो कि अब तक हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कभी नहीं बने। - इससे पहले तीन मैचों की सीरीज में हाइएस्ट रनों का रिकॉर्ड 1892 था, जो कि अफ्रो-एशिया कप 2007 के दौरान बना था। - विराट की कप्तानी में सीरीज का तीसरा मैच भारत हार गया। ये घरेलू मैदान पर पिछले 20 इंटरनेशनल मैचों (12 टेस्ट, 8 वनडे) में विराट की कप्तानी में पहली हार है। - तीसरा मैच जीतने वाली इंग्लैंड की ईडन गार्डन पर ये पहली जीत रही। इससे पहले उसने यहां खेले तीनों मैच हारे थे। - क्रिकेट हिस्ट्री में अबतक हुई तीन मैचों की सीरीज में ये पहला मौका है जब सभी 6 इनिंग्स के दौरान 300+ रन बने। - इससे पहले 2007 में हुए अफ्रो-एशिया कप के दौरान 5 इनिंग्स में 300+ रन बने थे। सीरीज समरी - भारत ने पुणे में हुआ पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। कटक में दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 15 रन से जीत मिली। - कोलकाता में हुआ तीसरा वनडे भारत 5 रन से हार गया। तीन प्लेयर्स ने किया खुद को साबित केदार जाधवः तीन मैच, 232 रन - केदार जाधव इस सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज साबित हुए। - उन्होंने ना केवल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि वे मैन ऑफ द सीरीज भी बने। - जाधव ने तीन मैचों में 77.33 के एवरेज से कुल 232 रन बनाए। - इस दौरान उन्होंने 1 सेन्चुरी और 1 हाफ सेन्चुरी भी लगाई। सीरीज में उन्होंने कुल 27 चौके और 6 सिक्स भी लगाए। - केदार ने तीन मैचों की सीरीज में 6th या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। - इससे पहले ये रिकॉर्ड शॉन पॉलक (227 रन) के नाम पर था। पार्टनरशिप में भी निभाया साथ - पहले वनडे में विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने 5th विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की थी और टीम को 63/4 रन की मुश्किल हालत से उबारा। - इसके अलावा तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर उन्होंने 6th विकेट के लिए 104 रन जोड़े और टीम को जीत के बेहद करीब ले आए।