धौनी ने एक बार फिर दिखाई सहजता, झारखंड टीम के साथ किया ट्रेन में सफर

रिपोर्ट: ramesh pandey

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ कल एक विशेष यात्री ने सफर किया, जी हां हम बात कर रहे हैं रेलवे के पूर्व कर्मचारी महेंद्र सिंह धौ की जिन्होंने विजय हजारे ट्राफी में हिस्सा लेने के लिए झारखंड एकदिवसीय क्रिकेट टीम के साथ रांची से हावड़ा की यात्रा ट्रेन से करने को प्राथमिकता दी. इसके साथ ही धौनी के 2000 के दशक के संघर्ष के शुरुआती वर्षों की याद ताजा हो गयी जब वह खडगपुर में टिकट इंस्पेक्टर थे. भारत के सबसे सफल कप्तान धौनी ने 18616 क्रिया योग एक्सप्रेस (हटिया-हावड़ा) के सेकेंड एसी में यात्रा की. विजय हजारे ट्राफी में झारखंड की अगुआई कर रहे धौनी ने 13 साल बाद ट्रेन की यात्रा करते हुए कोई विशेष सेवा नहीं मांगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा, ‘‘उन्होंने (झारखंड ने) विशेष कोच आरक्षित नहीं कराया था और धौनी ने अपनी टीम और अन्य सवारियों के साथ सेकेंड एसी में यात्रा की. उन्होंने धौनी सहित 23 यात्रियों की बुकिंग करायी थी.'' धौनी क्रिया योगी एक्सप्रेस में रांची में रात नौ बजकर 40 मिनट पर बैठे और हावड़ा स्टेशन पर सुबह छह बजकर 50 मिनट पर उतरे. वह खडगपुर आज सुबह चार बजकर 15 मिनट पर पहुंचे थे. धौनी ने इस दौरान सोशल नेटवर्क पर अपने करोडों प्रशंसकों के लिए सेल्फी भी डाली. घोष ने कहा, ‘‘हमें इसकी पहले से जानकारी थी इसलिए हमने कल रात रांची में और आज सुबह हावड़ा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे.'' भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले धौनी सितंबर 2001 से जुलाई 2004 तक खडगपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ टीटीई रहे. कुछ दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के कप्तान पद से हटाए गए धोनी पिछले दो सत्र में झारखंड की ओर से केवल विकेटकीपर के रुप में खेले थे. लेकिन सभी प्रारुपों में भारतीय टीम की कप्तानी छोडने के बाद धोनी ने अपने राज्य की टीम की कप्तानी करने का फैसला किया और सभी की नजरें 25 फरवरी से शुरु हो रहे घरेलू एकदिवसीय मैचों के दौरान उन पर टिकी होंगी. इस बार इस टूर्नामेंट में धौनी के अलावा पंजाब की कप्तानी कर रहे हरभजन सिंह और युवराज सिंह जबकि फिट हो चुके सलामी बल्लेबाज मुंबई के रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाडी दिखेंगे. धौनी की अगुआई वाली झारखंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 25 फरवरी को ईडन गार्डन्स में कर्नाटक के खिलाफ करेगी.


Create Account



Log In Your Account