Saturday, 18 January 2025, 10:23:09 am

कर्नल सीके नायडू U-23 ट्रॉफी मे विदर्भ ने बिहार को एक पारी और  216 रन हराया

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भा ने बिहार को एक पारी और 216 रन से हराकर जीत अपने नाम दर्ज़ की। बिहार की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई। विदर्भ ने पहली पारी में 614 रन बनाकर, पहली पारी में 315 रन की बढ़त हासिल किया। विदर्भ टीम के तीन खिलाड़ी खिलाड़ी जगजोत 164, मंदार महाले 122 और दनिश मालेवार ने 139 रन ने शतक बनाया। मैच के अंतिम दिन बिहार की टीम छ्ह विकेट पर 79 रन से आगे खेलते हुए 99 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी मे आयुष 31, आकाश राज 6, सूरज कश्यप 10, वैभव 19, रन, मोहम्मद आलम 10 रन,सिद्धार्थ गौतम 6, अदित्या सिंह 6,अनुज राज 4, वासुदेव और आकर्ष ने 0 रन बनाते हुए बिहार टीम 99 पर  ऑल आउट हो गई।

विदर्भ की ओर से मंदार माहाले ने 6 विकेट तथा प्रफुल और गौरव ने 2-2 विकेट लिया। बिहार का अगला मैच 11 फरवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हरियाणा के विरुद्ध होगा।

 विमेंस U-23 वनडे ट्रॉफी: केरल ने बिहार को 7 विकेट से हराया

विमेंस U-23 वनडे ट्रॉफी बिहार बनाम केरल, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेले जा रहे टूर्नामेंट मे केरल ने बिहार को 7 विकेट से हराया। बिहार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रगति सिंह पांच चौके एक छक्के की मदद से 99 गेंद 52 रन, प्रीति 14 रन, खुशबू कुमारी 8 रन, तेजस्वी 15 रन, रचना सिंह 11 रन और कोमल कुमारी बिना खाता खोले आउट हुई।

केरल की ओर से नजला और अजन्य को 2-2 विकेट जबकि  अलीना सुंदरण, सी के नन्दाना,अलीना एमपी, नित्य लुढ़ ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में उतरी केरल की टीम 32.5 ओवर मे 3 विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए मैच को  7 विकेट से अपने नाम कर लिया। केरल टीम की तरफ से बल्लेबाजी करती हुई  उर्वशी  सात चौकों की मदद से 86 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेली, तथा  मनस्वी 29 रन, वैष्णव एमपी 27 रन, अलीना सुंदरण 5 एंव अंशु सुनील 3 रन बनाकर आउट हुई, जबकि विषणा 27 रन बनाकर नाबाद रही।

 बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रगति सिंह ने 6.2 गेंद में 33 रन देकर 2 विकेट और तेजस्वी को 1 विकेट मिली।


Create Account



Log In Your Account